आजमगढ़ में दबंगों का कहर, क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक पर जानलेवा

Youth India Times
By -
0

बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर असलहा सटाकर मांगी दो लाख की रंगदारी
पुलिस चौकी से मात्र चार सौ मीटर दूर हुई घटना, पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर दूर अहरौला रोड रविवार दोपहर में अवैध असलहे से लैस एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक निजी चिकित्सक की क्लीनिक में घुसकर उनकी कनपटी पर असलहा सटाकर दो लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर चिकित्सक के सिर पर बट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। चिकित्सक भी असलहा से लैस बदमाश से भिड़ गए और दोनो के द्वंद युद्ध होने लगा और ये दोनों सड़क तक आ गये। सड़क पर जाकर बदमाश और डॉक्टर दोनों कीचड़ में गिरे, जिससे बदमाश का गमछा और हाथ में लिया हुआ असलहा चिकित्सक के हाथ में आ गया। इसी बीच बदमाश मौका देखकर वहां से फरार हो गये। लोगों को जमा होते देखा बदमाश मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। क्षेत्र के समसल्लीपुर निवासी वीरेंद्र प्रजापति माहुल बाजार के अहरौला रोड पर अपना क्लीनिक चलाते हैं। जहां पर शनिवार लगभग 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस और चौकी इंचार्ज माहुल सुधीर सिंह मौके पर पहुंच गए। पीड़ित डॉक्टर वीरेंद्र प्रजापति का आरोप है कि माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन चौकी इंचार्ज तमाशबीन की भूमिका में दिखे यहां तक कि 112 पुलिस ने चिकित्सक को चौकी इंचार्ज के साथ थाने पर जाने को कहा पर चौकी इंचार्ज थाने पर अपने साथ लेकर जाने के बजाय चिकित्सक को खुद असलहा लेकर थाने पर जाने को कहा। उसके बाद वे खुद अकेले असलहा लेकर थाने पहुंचे। थाने पर मौजूद स्टाप ने तहरीर लेने से मना कर दिया। तहरीर न लिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार से फोन पर शिकायत की और व्हाट्सएप के जरिए तहरीर भी भेजा। दो घंटे के इंतजार के बाद थाने पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने तहरीर लेकर डॉक्टर से घटना के संबंध में जानकारी लिया। वहीं चौकी इंचार्ज माहुल के इस लापरवाही से लोगों मे आक्रोश है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले मे छीना गया असलहा नहीं लाइटर पाया गया है अन्य पहलूओ पर जांच की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)