आजमगढ़। जनपद के महराजगंज कोतवाली परिसर स्थित फायर स्टेशन गेट के पास रविवार देर शाम चाय दुकानदार की पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर सिपाही से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य फौजदार यादव और मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महराजगंज ब्लॉक के रुद्रपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता फौजदार यादव रविवार देर शाम नशे की हालत में फायर स्टेशन गेट के पास स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने दुकानदार की पत्नी से गाली-गलौज एवं छेड़खानी शुरू कर दी।
इसी दौरान थाना में तैनात सिपाही अभिषेक पांडेय अपनी दो वर्षीय बेटी को दवा दिलाने जा रहे थे। सिपाही ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों को यह बात नागवार लगी और उन्होंने सिपाही पर हमला कर दिया। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।


