आजमगढ़: जहां जरूरत, वहां जमाली, मानवता की सेवा में अनवरत बढ़ता कदम

Youth India Times
By -
0

 


सपा MLC गुड्डू जमाली ने 21 जरूरतमंदों को बांटे 2.34 लाख रुपये के चेक
गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा : शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
आजमगढ़। जहां जरूरत, वहां जमाली की तर्ज पर मानवता की सेवा में अनवरत अपना कदम बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने 24 अक्टूबर से 04 नवंबर तक अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के छात्रों, विकलांगों, असहाय मरीजों तथा गरीब बच्चियों की शादी के लिए कुल 2 लाख 34 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

पूर्व विधायक मुबारकपुर गुड्डू जमाली ने चेक वितरण के दौरान कहा, "मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बिना भेदभाव के हमेशा लोगों की सेवा की है। मैं अपने जिले और क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य गरीब-कमजोर जनता की सेवा करना है, न कि कोई लाभ लेना। अल्लाह (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं। यह उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते हैं।"
चेक प्राप्तकर्ताओं में अक्सा परवीन (मोहल्ला बाजबहादुर) - 40 हजार रुपये (छात्रवृत्ति/स्कॉलरशिप), चंद्रिका कुमार (विकलांग गोल्ड मेडलिस्ट एयर राइफल शूटिंग, ऊंटनी गोपालपुर मेहनगर) - 20 हजार रुपये (विकलांग स्पोर्ट चेयर), संजय राम (भटौरा) - 10 हजार रुपये (पूजास्थल संग्रामपुर में लाइट), अवधेश यादव (मोजरापुर) - 10 हजार रुपये, अरशद (आजमगढ़) - 10 हजार रुपये, ज़किया माशूक (मेहनगर) - 10 हजार रुपये, नेयाज अहमद (जहानागंज) - 10 हजार रुपये, शमसुद्दीन (जहानागंज) - 10 हजार रुपये, सूफियान (दोहरीघाट) - 10 हजार रुपये, सकीना अंजुम (मुबारकपुर) - 10 हजार रुपये, इरशाद सोन - 10 हजार रुपये, अयाज़ (बनावां) - 10 हजार रुपये, फैजुर्रहमान (मुबारकपुर) - 7 हजार रुपये, हबीबुन्निशा इरफान (लक्ष्मीपुर) - 7 हजार रुपये, फूल जहां (कटरा आजमगढ़) - 10 हजार रुपये, मोहम्मद इरशाद (आजमगढ़) - 10 हजार रुपये, सुधा देवी (नूरपुर सरायहाजी) - 10 हजार रुपये, साना (आजमगढ़) - 10 हजार रुपये, नूरजहां सगीर (नेवादा) - 10 हजार रुपये, सुभावती मुन्ना (बस्ती केरमा) - 10 हजार रुपये श्याम नारायण मौर्या (मिरिया रेडहा, पो. कंधरापुर) - 10 हजार रुपये हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)