आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ यातायात पुलिस ने देव दीपावली पर्व के मद्देनजर वाराणसी शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कल, 05 नवम्बर (कार्तिक पूर्णिमा) को वाराणसी में आयोजित होने वाले पारंपरिक एवं भव्य देव दीपावली मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए शहर में छोटे-बड़े सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेले के दौरान शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा, जिससे भीड़-भाड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए वाराणसी शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। जनपद आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन स्वामियों, चालकों और परिवहन व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाएं, वैकल्पिक मार्गों का चयन करें और शहर में प्रवेश से पूरी तरह परहेज करें। यातायात डायवर्जन लागू रहेगा और प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यातायात पुलिस की ओर से जनहित में जारी अपील में कहा गया है कि यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, अनावश्यक रूप से मालवाहक वाहन वाराणसी न भेजें और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से ही सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। यह प्रतिबंध केवल मालवाहक वाहनों पर लागू है, जबकि श्रद्धालुओं और अन्य यात्री वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस ने सभी से सहयोग की उम्मीद जताई है।
Post a Comment
0Comments


