सपा नेता ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की दुर्व्यवस्था पर उठाए सवाल
आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में स्थित जिला पंचायत क्षेत्र जयराजपुर के गांव दुल्लापार के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 237 नंबर पॉइंट पर शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे एक बड़ी घटना घट गई। मऊ से लखनऊ की ओर जा रही एक डस्टर कार में अचानक आग लग गई। चालक ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन देखते ही देखते पूरी कार धू-धूकर जल उठी और खाक हो गई।
घटना स्थल पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कार में सवार कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाता। ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, लेकिन चालक की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंचे सपा नेता लालजीत क्रांतिकारी ने बताया कि घटना के एक घंटे बाद तक न तो फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी पहुंची और न ही पुलिस की कोई व्यवस्था दिखाई दी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।


