शिविर के माध्यम से सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती
विभिन्न ब्लॉकों में 4 से 19 नवंबर तक आयोजित होंगे भर्ती कैंप
आजमगढ़। जिले के विभिन्न विकास खंडों में एसआईएस इंडिया लि. के तत्वावधान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। यह भर्ती भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा पारित पसारा एक्ट 2005 के तहत की जा रही है। प्रत्येक विकास खंड में तीन दिन का शिविर चलेगा, जिसमें किसी भी ब्लॉक के युवा किसी भी कैंप में भाग ले सकते हैं। योग्यता, मापदंड और चयन प्रक्रिया
सुरक्षा सैनिक पद के लिए हाईस्कूल पास, लंबाई 167.5 सेमी, सीना 80-85 सेमी, वजन 56 से 90 किग्रा के बीच, उम्र 19-40 वर्ष जरूरी। सुपरवाइजर के लिए इंटर पास, लंबाई 170 सेमी, उम्र 19-40 वर्ष और होनहार व्यक्तित्व आवश्यक। चयनित उम्मीदवारों को 350 रुपये ऑनलाइन जमा कर पंजीकरण करना होगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय व भर्ती अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि. बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरएफ ट्रेनिंग देती है और पूरे भारत व विदेशों में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। चयनितों को जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहां एक माह की ट्रेनिंग के बाद बनारस, लखनऊ, प्रसिद्ध होटल, मंदिर, रेलवे मेट्रो, अस्पताल, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या मंदिर आदि स्थानों पर स्थाई तैनाती मिलेगी। नौकरी में पीएफ, ईएसआई और ग्रेच्युटी की सुविधा उपलब्ध होगी। इच्छुक युवा निर्धारित तिथियों में संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर साक्षात्कार के लिए पहुंचें।
शिविरों का तिथिवार विवरण: 4, 5, 6 नवंबर: पल्हना, फूलपुर, 7, 8, 9 नवंबर: तरवां, ठेकमा, 10, 11, 12 नवंबर: लालगंज, पल्हनी, 13, 14, 16 नवंबर: जहानागंज, सठियांव, 17, 18, 19 नवंबर: मुहम्मदपुर, मार्टिनगंज।



