पिता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मारी गली

Youth India Times
By -
0

 


पारिवारिक विवाद में व्यापारी के बेटे ने खौफनाक घटना को दिया अंजाम
वृंदावन (मथुरा)। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बीड़ी कारोबार को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शुक्रवार देर शाम शराब के नशे में धुत बड़े बेटे नरेश अग्रवाल (48) ने पिता सुरेश चंद (68) पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली कंधे के पास लगने से सुरेश लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। घबराए नरेश ने खुद अपनी कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र के गौरानगर कॉलोनी में देवी मंदिर के पास रहने वाले सुरेश चंद को स्थानीय लोग 'दिनेश बीड़ी वाले' के नाम से जानते थे। परिवार का बीड़ी कारोबार करीब 35-40 साल पुराना है, जो घर के सामने बने कारखाने में चलता है। यहां कलकत्ता से आए कारीगर बीड़ी बनाते हैं और कच्चा माल भी कलकत्ता से मंगवाया जाता है। सुरेश के तीन बेटे हैं सबसे बड़ा दिनेश (पश्चिम बंगाल में कारोबार संभालता है), नरेश और महेश। सभी मिलकर कारोबार चलाते थे, लेकिन हिस्सेदारी को लेकर सुरेश और नरेश में कुछ समय से तनाव चल रहा था। नरेश के बेटे की शादी दो साल पहले हुई थी, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। शुक्रवार शाम नरेश शराब पीकर घर लौटा और पिता से कहासुनी हो गई, जो गोलीकांड में बदल गई।
घटना के बाद घर और इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसी जमा हो गए और परिजन दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में मातम पसरा है। सबसे बड़ा बेटा दिनेश पश्चिम बंगाल में बीड़ी कारोबार और कच्चे माल की सप्लाई संभालता है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कारोबारी झगड़ा सामने आया है। नरेश ने पिता को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)