आजमगढ़ में RSS का भव्य पथ संचलन: स्वयंसेवकों ने दिखाई अनुशासन और एकता की मिसाल

Youth India Times
By -
0

 





विजयादशमी के अवसर पर शताब्दी वर्ष में प्रदर्शित हुई देशभक्ति
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी के शुभ अवसर पर रविवार को शिव बस्ती, आर्यमगढ़ में नंदी शाखा, जीडी ग्लोबल स्कूल से भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का प्रेरक प्रदर्शन कर नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
पथ संचलन का एकत्रीकरण अपराह्न 3 बजे हुआ और सायं 3:30 बजे के बाद हाथी, घोड़े और घोष वाद्य के साथ भव्य ढंग से शुरू हुआ। शाखा स्थल से प्रारंभ होकर संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरा, जहां नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट डॉ. चंदन कुमार ने की, जिन्होंने कहा, “स्वयंसेवक का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होता है। संघ समाज के संगठन और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा, “संघ केवल संगठन नहीं, यह राष्ट्र के पुनरुत्थान का अभियान है। स्वयंसेवक का प्रत्येक कदम मातृभूमि की सेवा में समर्पित है।” इस अवसर पर जिला संघचालक कामेश्वर सिंह, अरुण पाल, जिला प्रचारक रमाकांत, गौरव अग्रवाल, डॉ. पारिजात बरनवाल, जी के राय, विनय गुप्ता, संजय कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, श्रीश अग्रवाल, दिनेश सिंह सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन गण गीत के साथ हुआ। स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे समाज में सद्भाव, संस्कार और संगठन की भावना को और सशक्त करेंगे तथा राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)