आजमगढ़ : मेले में दिखा लव जिहाद और आपरेशन सिंदूर का पोस्टर

Youth India Times
By -
0


पहलगाम हमले के विरोध में पोस्टरों से सैन्य कार्रवाई का संदेश
अखंड भारत का सपना और महिलाओं के खिलाफ साजिशों पर अलर्ट
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र में स्थित माहुल कस्बे के ऐतिहासिक मेले में मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हिंदू संगठनों ने मेले में लव जिहाद, आॅपरेशन सिंदूर और अखंड भारत से जुड़े पोस्टर प्रमुखता से लगाए। लाउडस्पीकर के जरिए लगातार घोषणाएं कर मेलार्थियों को जागरूक किया गया। विशेष रूप से, पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक 'आपरेशन सिंदूर' को लेकर पोस्टर प्रदर्शित किए गए। इनके माध्यम से पाकिस्तान की गलत मंशाओं को नाकाम करने का संदेश दिया गया।
मेले में अखंड भारत के निर्माण का संकल्प दिलाने वाले पोस्टर भी लगाए गए, जो देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का प्रयास करते दिखे। साथ ही, हिंदू महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लव जिहाद जैसी घटनाओं के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की गई। भाजपा नेता एवं समाजसेवी सुजीत कुमार जायसवाल आशु ने बताया कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जाति पूछकर हिंदुओं की हत्या की थी, जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना ने दिया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। हमारा लक्ष्य अखंड भारत है, और इसके लिए जागरूकता जरूरी है। लव जिहाद जैसी घटनाएं चिंताजनक हैं, इसलिए समाज को सतर्क रहना चाहिए।" यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)