आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के इस त्वरित और सराहनीय प्रयास की परिजनों ने जमकर प्रशंसा की है। जानकारी के अनुसार, रवि अग्रवाल, पुत्र स्वर्गीय बसंत अग्रवाल, निवासी मोहल्ला सदावर्ती, थाना कोतवाली, आजमगढ़, 05 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आस-पास, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। आजमगढ़ पुलिस ने अपनी तत्परता और अथक प्रयासों से रवि अग्रवाल को 07 अक्टूबर को कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया। विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने रवि की सकुशल वापसी पर आजमगढ़ पुलिस के प्रति हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर जनता के बीच विश्वास को मजबूत किया है।




