आजमगढ़: अमृत सरोवर में मछली मारने गए दो छात्रों की डूबने से मौत

Youth India Times
By -
0



परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी शाहपुर गांव में अमृत सरोवर में मछली मारने गए दो छात्रों, फरहान (12 वर्ष) और माजिद (17 वर्ष) की डूबने से दुखद मौत हो गई। इस हादसे की खबर सुनकर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
हाजीपुर तकिया निवासी फरहान, पुत्र बदरे आलम, और माजिद, पुत्र मो. शरीफ, गुरुवार को अंबारी शाहपुर के अमृत सरोवर में मछली मारने गए थे। मछली मारते समय फरहान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में माजिद भी गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फरहान कक्षा 6 और माजिद कक्षा 11 का छात्र था। फरहान चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि माजिद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। माजिद के पिता रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहते हैं, जबकि फरहान के पिता घर पर ही थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए। फरहान का अंतिम संस्कार देर रात कर दिया गया, जबकि माजिद के पिता के विदेश से लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि परिजनों की इच्छा पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया और पंचनामा के बाद शव सौंप दिए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)