आजमगढ़ की कुश्ती टीम सीनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल "मिट्टी" कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित

Youth India Times
By -
0

 



खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक जीतकर नेशनल स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें : विजय शंकर यादव
आजमगढ़। जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ द्वारा आयोजित चयन ट्रायल के बाद सीनियर पुरुष और महिला वर्ग की कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है। यह चयन 30 सितंबर को बौरहवा बाबा कुश्ती अखाड़ा, आजमगढ़ में आयोजित किया गया। चयनित खिलाड़ी आगामी 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक जनपद जालौन (उरई) में होने वाली सीनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल "मिट्टी" कुश्ती चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में सूरज यादव (65 किग्रा), आनंद मोहन कुमार (74 किग्रा), और सौरभ यादव (86 किग्रा) शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में रंजन लता (50 किग्रा), अनुपमा (53 किग्रा), और जया विश्वकर्मा (68 किग्रा) का चयन हुआ है।
चयन ट्रायल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला कुश्ती संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "आजमगढ़ के खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक जीतकर नेशनल स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।"
कार्यक्रम में लालचंद यादव, ज्ञान शंकर पहलवान, चन्द्रिका नेता, चंधारी पहलवान, रामवध पहलवान, रामबादन यादव, शेर बहादुर सिंह, पप्पू यादव, गोविन्द यादव, अशोक कुमार सहित कई कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)