आजमगढ़ : युवा छात्र नेता ने जन्मदिन पर मित्रों के साथ किया रक्तदान

Youth India Times
By -
0



हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति रक्त के अभाव में अपना जीवन न गंवाए-दीपक पाठक माइकल
आजमगढ़। सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में निरंतर सक्रिय समर्पण सेवा संगठन ने सोमवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह अवसर संगठन के संस्थापक और डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ के मंत्री दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस का था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यम गुरु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ब्लड बैंक अधीक्षक की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मीडिया से बातचीत में संगठन के संस्थापक दीपक पाठक ने बताया कि यह रक्तदान शिविर विगत चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। संगठन का पूर्व नाम सत्यमेव जयते था, जिसे अब समर्पण सेवा संगठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंद तक समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति रक्त के अभाव में अपना जीवन न गंवाए, यही हमारी सेवा का संकल्प है, उन्होंने कहा। शिविर में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान करने वालों में हिमांशु पांडेय, निखिल चतुवेर्दी, आत्मा पांडेय और दीपक सिंह समेत कई सक्रिय कार्यकतार्ओं ने हिस्सा लिया। मौके पर संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर एसआईसी ओम प्रकाश सिंह और मंडलीय चिकित्सालय के सीएमओ ने भी रक्तदान जैसे मानवीय कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मानवता की सेवा हैं, बल्कि युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)