आजमगढ़ : आरके फार्मेसी कॉलेज की वॉलीबॉल टीम ने रचा इतिहास, जोनल स्पोर्ट फेस्ट में जीता सिल्वर मेडल

Youth India Times
By -
0

 



यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव का क्षण : डॉ. प्रेम प्रकाश यादव, प्रबंधक
आजमगढ़। आर.के. फार्मेसी कॉलेज आजमगढ़ की वॉलीबॉल टीम ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित जोनल स्पोर्ट फेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता 16 से 17 अक्टूबर 2025 तक बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा, गोरखपुर में आयोजित की गई थी। टीम के कप्तान अब्दुल्लाह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में अब्दुल्लाह (कप्तान), अबुबकर, रिदान, अमित, ओबैद, मुसाफ, मो. जैद, विवेक, मो. आसिम और मो. राशिद शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और खेल कौशल से प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. प्रेम प्रकाश यादव ने टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "हमें अपनी टीम पर गर्व है। यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है, और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारी टीम इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेगी।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)