आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 2 घंटे में बरामद हुआ 1.8 किलो चांदी के आभूषणों से भरा झोला

Youth India Times
By -
0

 




आजमगढ़। कोतवाली पुलिस ने अपनी तत्परता और सतर्कता का शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 घंटे में 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषणों से भरा एक झोला बरामद कर लिया। यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सीताराम निवासी अंकित वर्मा के साथ हुई, जिनका झोला ऑटो रिक्शा में छूट गया था।
जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को अंकित वर्मा अपने पिता परमहंस वर्मा के साथ धनतेरस के लिए वाराणसी से 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण खरीदकर लाए थे। रात करीब 12:30 बजे वे रोडवेज बस स्टैंड पर उतरे और ऑटो रिक्शा से घर की ओर रवाना हुए। ऑटो से उतरते समय उनका चांदी के आभूषणों से भरा झोला गलती से ऑटो में ही छूट गया। घर पहुंचने पर झोला गायब होने का पता चलते ही अंकित ने तलाश शुरू की, लेकिन ऑटो और झोले का कोई सुराग नहीं मिला। निराश होकर उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस टीमों का गठन किया। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश के लिए भेजा गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई। पुलिस की मेहनत और तकनीकी सहायता से मात्र दो घंटे में ऑटो रिक्शा और उसमें छूटा झोला बरामद कर लिया गया। झोले में मौजूद 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण पूरी तरह सुरक्षित थे। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद झोला अंकित वर्मा को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)