छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए आकर्षक मॉडल
शिक्षा को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत से ही प्रापत की जा सकती है सफलता-राकेश सिंह, संस्थापक
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज स्थित कैंब्रिज ए प्ले वे स्कूल में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन कर अपने वैज्ञानिक मॉडलों का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूल के संस्थापक राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी, जिससे सफलता प्राप्त की जा सके।
विज्ञान प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान से संबंधित विविध मॉडल प्रदर्शित किए गए। छात्रों ने मिशन चंद्रयान, स्वच्छता, रैन वाटर हारवेस्टिंग, नमामि गंगे, पवन ऊर्जा, ज्वालामुखी, सौर ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा, गोबर गैस संयंत्र, वर्मी कम्पोस्ट, जल संरक्षण, वैक्यूम क्लीनर और सौर मंडल जैसे मॉडलों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों के सिद्धांतों और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी देकर छात्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। संस्थापक राकेश सिंह ने मॉडलों की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक गोल्डी सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन न केवल छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया।


