आजमगढ़ : हूटर बजाती मेले में घुसी काली स्कार्पियो, मची भगदड़

Youth India Times
By -
0



पंडाल समिति और नगरवासियों ने दबोचा, सूचना पर पहुंची पुलिस
रिपोर्ट-अंजनी राय
आजमगढ़। शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में आयोजित दो दिवसीय भरत मिलाप मेला रात्रि करीब 3 बजे उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब एक काली स्कॉर्पियो हूटर बजाते हुए पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़कर मेला परिसर में घुस गई। पंडाल समिति के सदस्यों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक स्कॉर्पियो लेकर बाजार की ओर भागने लगा। नगरवासियों की सूचना पर लालगंज ठाकुरद्वारा के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की जांच की और उसमें लगे हूटर को बजता पाया। चौकी प्रभारी लालगंज ने चालक सहित गाड़ी को पुलिस चौकी ले गए। स्थानीय निवासियों दिनेश सोनकर, विजय शास्त्री और मनोज सोनकर ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में लालगंज मेले में ट्रक घुसने से एक घटना हो चुकी है, और अब प्राइवेट वाहन में हूटर लगाकर मेला परिसर में दौड़ना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। नगरवासियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी लापरवाही पर सावधानी नहीं बरती गई, तो भविष्य में जान-माल का खतरा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)