आजमगढ़ में छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प, गोली लगने से युवक घायल

Youth India Times
By -
0

 





शारदा तिराहा पर हुई गोलीबारी, मोनू चौहान के जबड़े में लगी गोली
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम शारदा तिराहा के पास दो छात्र गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक अज्ञात युवक ने 22 वर्षीय मोनू चौहान पर गोली चला दी, जो उसके जबड़े में जा लगी। मोनू, जो सरदारगंज रानीवासी का निवासी है और सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर में रहकर डीएवी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, अपने दोस्तों के साथ मौके पर मौजूद था। गोली लगने से लहूलुहान मोनू को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के कारण लछीरामपुर के एक अन्य अस्पताल में रेफर किया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला दो समूहों के बीच विवाद का परिणाम है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, और पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)