आजमगढ़: बिना मान्यता वाले 77 स्कूलों पर बीएसए का शिकंजा, एक-एक लाख का जुर्माना

Youth India Times
By -
0

 





29 स्कूलों ने दिया नोटिस का जवाब, बाकियों को चेतावनी
आजमगढ़। जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार पाठक ने बिना मान्यता के संचालित 106 विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। जांच अभियान के तहत इनमें से 77 विद्यालयों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके चलते प्रत्येक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के किसी भी स्कूल को चलने की अनुमति नहीं होगी।
बीएसए ने जिले में चल रहे 106 बिना मान्यता वाले विद्यालयों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया था। इसमें से 29 विद्यालय संचालकों ने जवाब दिया, जबकि 77 ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जवाब न देने वाले स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनके दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बीएसए राजीव कुमार पाठक ने चेतावनी दी है कि यदि शेष विद्यालय निर्धारित समय में मान्यता प्रक्रिया पूरी नहीं करते, तो उनके स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “जिले में बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होगा।” यह कार्रवाई शिक्षा की गुणवत्ता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)