दरोगा की पिस्टल से पत्नी को लगी गोली

Youth India Times
By -
0

 





पहली करवाचौथ पर खून से नहा गई दीपिका, मामला संदिग्ध
मेरठ। दौराला कस्बा निवासी दरोगा रोबिन की पिस्टल से बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी दीपिका को गोली लग गई। दरोगा का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते समय फायर हुआ। वहीं चर्चा है कि दरोगा ने ही गोली मारी है। सीओ का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घायल दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल के अनुसार दौराला के वार्ड नंबर 12 निवासी रोबिन आगरा के खेड़ा राठौर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। रोबिन की शादी एक साल पहले हुई और उसकी पहली करवाचौथ है। रोबिन अपने घर पर छुट्टी पर आया हुआ था।
बताया गया है कि रोबिन की सास आभा देवी, ससुर मुकेश, साली चारुका पहली करवाचौथ पर दीपिका के ससुराल सामान लेकर आए थे। इस दौरान रोबिन कमरे में बैठकर पिस्टल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई जो दीपिका की कमर में लगी। फायर की आवाज सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दीपिका को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहीं चर्चा है कि दंपती में आपसी झगड़े के चलते दरोगा ने अपनी पत्नी के गोली मारी है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि पूछताछ जारी है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)