सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सदर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहसीलदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनकी पत्नी बबिता, बेटों हर्षित मणि त्रिपाठी और सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, तहसीलदार की पत्नी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है।
देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी और दोनों बेटों ने व्हाट्सएप के जरिए अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के भरण-पोषण के लिए हर माह खर्च देते हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी और दोनों बेटे तहसील कार्यालय पहुंचे और वहां हंगामा किया। उस समय वह बर्डपुर में थे। उनके अनुसार, इस दौरान उनकी मां राजकुमारी त्रिपाठी के साथ मारपीट भी की गई। दूसरी ओर, तहसीलदार की पत्नी ने भी पुलिस को तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिद्धार्थनगर थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी पत्नी की तहरीर को भी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। मामले की जांच जारी है। तहसीलदार ने यह भी बताया कि उनका तबादला अक्टूबर 2023 में सिद्धार्थनगर हुआ था। उस समय भी उनकी पत्नी और बेटों ने यहां आकर हंगामा किया था। इसके बाद 11 अक्टूबर 2023 को उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में वाद दाखिल किया था, जो अभी विचाराधीन है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





