आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांही जमीन पांहीं में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





