आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छठ पर्व की धूम

Youth India Times
By -
0

 





छात्र-छात्राओं द्वारा की गई कार्यक्रम की प्रस्तुति ने वातावरण को बनाया आध्यात्मिक
हमारी संस्कृति एवं परंपरा को सजोये रखना हम सभी का कर्तव्य : डीपी मौर्य, प्रबंधक
आजमगढ़। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छठ पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के सुसज्जित मंच पर छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत छठ गीत के प्रस्तुति से की। उनकी प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया एवं पूरा प्रांगण छठ गीत से गूंज उठा।
समारोह में विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परंपरा हमें विरासत में मिली है जिसे सजोये रखना हम सभी का कर्तव्य है, इसलिए हम लोग विद्यालय पर समय-समय पर वह सभी गतिविधियां करते हैं जिससे बच्चों को ढेर सारी जानकारी प्राप्त हो एवं अपने संस्कृति को जानने का मौका मिले। आज मैं सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ सदस्यों को छठ पूजा महापर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं
प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छठ पूजा आस्था, शुद्धता, तपस्या और धैर्य का प्रतीक है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एसएन यादव ने बताया कि छठ के घाट तक व्रती की आध्यात्मिक और धैर्यशील यात्रा एक मनोरथ यात्रा के समान होती है। व्रती 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखती हैं, जो उनके अटूट धैर्य और समर्पण को दर्शाता है। पूजा के दौरान पवित्रता और सादगी बनाए रखी जाती है, जिसमें बांस की टोकरी और फल जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग किया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, धीरेंद्र मोहन, किशन यादव, आरोही मोदनवाल, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, आदित्य मिश्रा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)