आजमगढ़ में दूध विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली

Youth India Times
By -
0



नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया में सोमवार को करीब 11.15 बजे दोपहर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पियरोपुर निवासी 52 वर्षीय पतिराज के रूप में हुई है, जो दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, पतिराज की पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ मायके गई हुई हैं, जबकि उनका बड़ा बेटा बाहर नौकरी करता है। इस निर्मम हत्याकांड से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)