रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कस्बा में रविवार को विद्युत विभाग ने बकाया राजस्व वसूली के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह और अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कस्बे में बकायादारों से 1.70 लाख रुपये का राजस्व वसूला। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचते हुए उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।
विगत कुछ समय से उपभोक्ताओं द्वारा कम बिल जमा करने की समस्या को देखते हुए विभाग ने रविवार को भी कैश काउंटर खोले। अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। अभियान में उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह सहित आशीष पाल, सिकंदर, रमाकांत, राजकुमार, आबिद, रामोध और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।




