लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसम तंत्रों के चलते अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (27 अक्टूबर) को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 27 से 31 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इस दौरान दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब तेजी से प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में बदल रहा है। इसके प्रभाव से 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में 28 से 31 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आंध्र तट के पास 28 अक्टूबर की शाम को तूफान के पहुंचने की आशंका है, जहां हवाओं की रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। आंध्र सरकार ने राहत, खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया और बंगाल की खाड़ी के मौसम तंत्र के कारण लखनऊ में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट और हवा में सिहरन बढ़ने से उमस से राहत मिलेगी। हालांकि, रात के तापमान में बादलों के कारण मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक बादलों की सक्रियता बढ़ने की बात कही है।




