शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तत्काल गिरफ्तारी की मांग

Youth India Times
By -
0



वारदात के पांच दिन बाद भी अपराधियों पर पुलिस की खामोशी पर शिक्षक संगठन ने दी चेतावनी
कुशीनगर। जिले में एक शिक्षक पर हुए बर्बर हमले ने शिक्षा जगत में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। राजकीय उ.मा.वि. मोतीललहा के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार मल्ल पर 8 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के गेट पर अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला बोला था। घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज राजकीय शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे।
घटना 8 अक्टूबर को दोपहर के समय घटी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के गेट पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार मल्ल अचानक कुछ अराजक तत्वों के चंगुल में फंस गए। हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे शिक्षक जगत में दहशत फैल गई। हमले के तुरंत बाद मल्ल को चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। संघ के पदाधिकारियों ने इसे प्रशासनिक शिथिलता करार देते हुए कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित न करना शिक्षा व्यवस्था के लिए खतरा है।
राजकीय शिक्षक संघ कुशीनगर के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर औपचारिक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। संघ के प्रवक्ता ने बताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो जिले भर में शिक्षक आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसमें धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जैसे कदम शामिल हो सकते हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान उदल कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेश यादव, मदन चौहान, समरजीत मल्ल, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, अनिल यादव, जयदीप शुक्ला, बुशरा परवीन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)