आजमगढ़ में हुआ भव्य आयोजन, कॉमेडियन राज सोनी और नगर पालिकाध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद रहे मुख्य अतिथि
आजमगढ़। शहर के एक होटल में रविवार शाम इज़ुसा डायमंड ज्वेलरी ने अपनी 7वीं वर्षगांठ का भव्य समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध हास्य कलाकार राज सोनी और नगरपालिकाध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने इज़ुसा की सात साल की सफल यात्रा की सराहना की और संस्थापक शशिकांत वर्मा (उर्फ़ सनी) को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में इज़ुसा ने अपनी नई ‘Saving to Success’ पॉलिसी की लॉन्चिंग भी की, जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
इज़ुसा के संस्थापक शशिकांत वर्मा ने समारोह में कहा, “यह शाम हमारे लिए खास है, क्योंकि हम सात साल की मेहनत और सफलता का जश्न मना रहे हैं। हमारी नई ‘Saving to Success’ पॉलिसी छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप फाउंडर्स को उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करेगी।” यह पॉलिसी आर्थिक सहायता और संसाधन प्रदान करके नव उद्यमियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, उद्योगपति और युवा उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल हुए। संगीत, मनोरंजन और उत्साह से भरी इस शाम ने सभी के दिलों में अविस्मरणीय यादें छोड़ीं। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरण के साथ हुआ।


