परिजनों सहित प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज करने की किया मांग
आजमगढ़। जनपद की एक युवती पायल कुमारी ने अपने परिवार वालों पर अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का दावा है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन परिवार वाले उसे जबरन मायके ले गए और पिटाई की। मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें थाना तरवां के थानाध्यक्ष को आरोपी परिवारजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने की मांग की गई है।
पायल कुमारी ने बताया कि वह इंटर पास हैं, उनकी जन्मतिथि हाईस्कूल अंकपत्र के अनुसार 3 जुलाई 2006 है, जिसके मुताबिक उनकी उम्र अब 19 वर्ष से अधिक हो चुकी है। वह मूल रूप से ग्राम लखनपुर, पोस्ट-बीबीपुर, थाना तरवां की निवासी हैं। पायल ने कहा कि बीते 9 जुलाई को उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अमन कुमार पुत्र गुड्डू राम, निवासी ग्राम खरगपुर, पोस्ट बीबीपुर, थाना व तहसील मेंहनगर के साथ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट स्थित आर्य समाज सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट में शादी की थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल में पति के साथ खुशी से रह रही थीं।
शिकायत के अनुसार, 11 सितंबर को शाम करीब 5 बजे उनके पिता अच्छेलाल पुत्र रामेश्वर, माता, चचेरे भाई विराट पुत्र रामेश्वर राम और मामा अजय पुत्र रामवृक्ष, निवासी थाना तरवां ससुराल पहुंचे। उन्होंने घर में घुसकर पायल के बाल पकड़कर घसीटा, बुरी तरह मारपीट की और उनकी इच्छा के विरुद्ध जबरन उन्हें ननिहाल ले गए। वहां उन्हें जान से मारने की धमकी देकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामला यहीं नहीं रुका। 14 सितंबर को गांव के प्रधान कालिका यादव पुत्र स्वर्गीय लख्खू यादव ने पायल, उनके पिता, मामा, चचेरे भाई, ससुर गुड्डू राम और गांव के अन्य लोगों को गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर अपने आॅफिस व मुर्गा फार्म पर बुलाया। बैठक में प्रधान के बेटे सर्वेश यादव पुत्र कालिका यादव की भी मौजूदगी में पूछा गया कि पायल किसके साथ रहना चाहती हैं। पायल ने साफ कहा कि वह अपने पति अमन कुमार के साथ रहेंगी। इस पर आरोपियों ने गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब ससुर गुड्डू राम ने बचाने की कोशिश की, तो उन्हें और अमन कुमार को भी हत्या की धमकी दी गई। अंत में पायल को जबरन फिर ननिहाल ले जाया गया। पायल ने दावा किया कि मारपीट का वीडियो उनके पास उपलब्ध है। पायल ने किसी तरह जान बचाकर ननिहाल से भागी और 9 अक्टूबर को दीवानी कचहरी आजमगढ़ में अमन कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। उन्होंने शिकायती पत्र के साथ आर्य समाज का मैरिज सर्टिफिकेट और कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी संलग्न की है। पायल का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना थाने पर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।



