आजमगढ़: मेला से लौटते समय बाइक-कार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

 




जुगनू की शादी थी तय, रमेश था परिवार का सहारा
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट मेला से वापस लौटते समय शनिवार रात राजदेपुर चौक के समीप बाइक और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया। मृतकों में जुगनू (पुत्र सूर्यकुमार, निवासी खनगह बहरामपुर) और उनके मित्र रमेश शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जुगनू और रमेश शनिवार रात लाटघाट मेला देखने बाइक से गए थे। रात करीब 9:30 बजे मेला से लौटते समय राजदेपुर चौक के पास सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जुगनू के भाई अरविंद कुमार ने जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मृतक जुगनू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और गाड़ी धुलाई केंद्र पर काम कर परिवार की आजीविका चलाता था। उसकी शादी 7 मई को तय थी। मां रईसा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, रमेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और जीयनपुर कस्बे में दुकान पर काम कर परिवार का सहारा था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। मां आशा देवी भी सदमे में हैं। हादसे की खबर से जीयनपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)