मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद, आरोप लगाने वाला खुद गलत : निखिल राय
आजमगढ़। जनपद के बेलइसा (निबी) निवासी और फ्यूचरिस्टिक फाउंडेशन ऑफ एडवांस स्टडीज एंड रिसर्च के चेयरमैन राकेश गांधी ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांधी का दावा है कि 28 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे निखिल राय ने उन्हें मोबाइल से जान से मारने और घर पर चढ़ाई करने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद, निखिल राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांधी की रजिस्ट्री की जमीन पर रखी एक ट्रॉली ईंट की डकैती की।
राकेश गांधी ने 29 सितंबर 2025 को रानी की सराय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की, जिसकी प्रारंभिक जांच के लिए सब इंस्पेक्टर हैदर अली को नियुक्त किया गया। गांधी का आरोप है कि हैदर अली ने निष्पक्ष जांच के बजाय उन्हें थाना दिवस पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत का सुझाव दिया, जबकि यह मामला जमीनी विवाद का नहीं, बल्कि आपराधिक कृत्य का है। 12 अक्टूबर को थाना दिवस पर रानी की सराय के SHO ने भी गांधी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बिना निष्पक्ष जांच के उन्हें ही दोषी ठहराने की कोशिश की। गांधी का दावा है कि निखिल राय के भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष होने के कारण कुछ बड़े नेताओं का दबाव पुलिस पर हो सकता है, जिसके चलते उनकी शिकायत को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए वह कोर्ट की शरण में जाएंगे।
इस बाबत भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय ने बताया कि राकेश गांधी द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बुनियाद है। राकेश गांधी द्वारा आए दिन लोगों से जमीन मामलों में विवाद किया जाता है, पहले वे जमीन खरीदते हैं उसके बाद अन्य लोगों से उसमें जाने के लिए रास्ता मांगते हैं, यहां पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, उनके द्वारा एक जमीन बैनामा करवाया गया फिर उसमें जाने के लिए अन्य लोग जो रिटायर्ड सैनिक हैं गिरीश चंद राय उनसे रास्ते की मांग की जाने लगी और जबरिया ईंट गिरवा के निर्माण करना चाहते थे, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर की गई है। ईंट अभी भी मौके पर मौजूद है, उनके द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है कि ईंट उठा ले गई है, यह सरासर गलत है।




