पुलिस ने शुरू की जांच, बिहार भेजी जा रही टीम
अलीगढ़। जनपद के इगलास और शहर क्षेत्र में 9 अक्टूबर को बिहार से आईं 12 युवतियों की शादी 12 युवकों से कराई गई थी। 10 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन इन दुल्हनों ने व्रत रखा, ससुराल वालों से महंगे जेवरात और साड़ियां हासिल कीं, और रात में चांद देखकर व्रत खोलने के बाद परिवार के सो जाने पर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गईं। पुलिस के अनुसार, इन दुल्हनों ने लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटी। चार परिवारों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं, जबकि बाकी आठ परिवार पुलिस के संपर्क में हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। इगलास निवासी मुकेश की पत्नी, जो बिहार की है, से पूछताछ की जा रही है। उससे लुटेरी दुल्हनों के पते, मोबाइल नंबर और ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि एक पुलिस टीम बिहार भेजी जा रही है और बिचौलिये की तलाश भी जारी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि प्रत्येक परिवार से औसतन 2 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूटी गई है।
इगलास के मुहल्ला कैलाश नगर के वीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे प्रेमवीर की दुल्हन 2 लाख रुपये के जेवरात लेकर गायब हो गई। वहीं, एक अन्य परिवार ने बताया कि उनके बेटे प्रतीक की दुल्हन 4 लाख रुपये नकद और 6 लाख रुपये के जेवरात ले गई। भौंरा गौरवा के प्रवीन उर्फ कालू और रनवीर उर्फ नैहना ने भी 2-2 लाख रुपये के जेवरात लूटे जाने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि अन्य परिवारों से भी इसी तरह की शिकायतें मिल रही हैं।




