आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस पोखरा, आजमगढ़ में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. कलाम के जीवन और उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने गरीबी में जीवन यापन करते हुए भी कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त किया और भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। श्री वर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से विचलित न हों और निरंतर प्रयास करते रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. कलाम का जीवन हमें सिखाता है कि यदि हम अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित कर लें, तो कोई भी उपलब्धि असंभव नहीं है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे डॉ. कलाम के आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. कलाम को कोटि-कोटि प्रणाम अर्पित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।






