आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव और निदेशिका कंचन यादव ने डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बिना पी. उथुप ने अपने संबोधन में डॉ. कलाम के जीवन और उनके अप्रतिम योगदान को संक्षेप में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉ. कलाम ने एक वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के रूप में देश को नई दिशा प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने छात्रों से उनके आदर्शों पर चलने और आपसी सहिष्णुता बनाए रखने का आह्वान किया। संपूर्ण विद्यालय ने इस अवसर पर डॉ. कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।






