आजमगढ़ : थाने के बाहर धरने पर बैठे ब्लॉक प्रमुख

Youth India Times
By -
0

 




भोज के दौरान हुए आपसी विवाद ने पकड़ा तूल, निष्पक्ष जांच और कारवाई की मांग
आजमगढ़। जिले के तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव में शनिवार रात एक भोज के दौरान आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। अनुसूचित जाति और राजभर समुदाय के बीच हुए इस झगड़े में हीरा पुत्र शिवराम सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि घटना के बाद ब्लॉक प्रमुख के धरने से थाने पर तनाव की स्थिति बन गई।
खेतु पुत्र लछिराम के घर पर आयोजित भोज के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। खेतु ने रसूलपुर किरहिया गांव के सात लोगों के खिलाफ तरवां थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अंकित पुत्र साहबराज को थाने बुलाया और रामजन्म पुत्र चंदर को हिरासत में लिया। इस बीच, ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग उर्फ सोनू सिंह ने अंकित की रिहाई और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर थाने के बाहर समर्थकों विक्रांत सिंह और ग्राम प्रधान लालसा यादव के साथ धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना पर ग्रामीण और महिलाएं भी थाने पहुंच गईं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
तनाव बढ़ता देख लालगंज क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र पांडे, मेहनगर, मेहनाजपुर और देवगांव थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को मुकदमे की कॉपी सौंपी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ और देर रात स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)