आजमगढ़ : फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने की साजिश नाकाम, पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोचा

Youth India Times
By -
0

 




पूर्व में चार अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन बैनामा करने की कोशिश में शामिल एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 05 अक्टूबर को पासीपुर पुलिया के पास सुबह 10:40 बजे की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव, पुत्र स्व. रामनयन, निवासी ग्राम मुखलिसपुर, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
इस मामले की शुरुआत 26 सितंबर को हुई, जब कप्तानगंज पुलिस ने तहसील बूढ़नपुर परिसर में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। ये अभियुक्त वादी अखिलेश राजभर के चाचा और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन का बैनामा करने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना के आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अभिषेक यादव का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई।
05 अक्टूबर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव को पासीपुर पुलिया के पास से धर दबोचा। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी से जमीन हड़पने की साजिश रची थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षी अप्पू प्रसाद और आरक्षी बृजेश गोंड शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)