पिता ने एक साल के बेटे का फाड़ दिया जबड़ा, तड़पकर हुई माैत

Youth India Times
By -
0

 




इस वजह से दिया घटना को अंजाम; पत्नी की तहरीर पर अरेस्ट
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुरेमनपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की हालत में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और अपने एक वर्षीय मासूम बेटे किन्नू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रूपेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
सुरेमनपुर निवासी रूपेश तिवारी की शादी चार वर्ष पूर्व सूर्य भानपुर की रीना तिवारी से हुई थी। दंपति के दो बच्चे थे—तीन वर्षीय बेटी अनन्या और एक वर्षीय बेटा किन्नू। रीना ने अपनी तहरीर में बताया कि रूपेश शराब के नशे में आए दिन अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करता था। शनिवार देर शाम नशे में धुत रूपेश ने रीना और उनके ससुर कमलेश तिवारी पर हमला किया। डर के मारे रीना और कमलेश पड़ोस में भाग गए, जबकि अनन्या और किन्नू घर पर ही रह गए।
रात में रूपेश ने धारदार हथियार से मासूम किन्नू पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब रीना और पड़ोसी घर पहुंचे, तो किन्नू खून से लथपथ बिस्तर पर तड़प रहा था। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से रीना बेसुध हो गईं।
थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रीना ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। वर्ष 2023 में उनके 18 दिन के नवजात की तबीयत खराब होने पर रूपेश ने उन्हें जबरदस्ती अस्पताल से घर ले जाया था, जिसके कारण दूध की कमी से बच्चे की मौत हो गई थी। उस समय रीना ने पति के प्रति मोह में चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब उन्होंने रूपेश को फांसी की सजा देने की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी बैरिया, मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया, “पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने एक वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या की है। पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)