एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी को लगी गोली

Youth India Times
By -
0

 




चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, डकैती-लूट के 13 मुकदमे थे दर्ज
सहारनपुर। जनपद के थाना सरसावा क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को बाइक लूटकर फरार बदमाशों की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल बदमाश की पहचान इमरान, निवासी सोंटापुर रसूलपुर, जिला शामली के रूप में हुई। इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में डकैती, लूट और गैंगस्टर सहित करीब 13 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में गागलहेड़ी थाना प्रभारी के हाथ में भी गोली लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)