पुलिस का छापा पड़ते ही अर्द्धनग्न भागी युवती

Youth India Times
By -
0

 


होटल की पहली मंजिल से नीचे गिरकर हुई घायल, तीन गिरफ्तार
आगरा। सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित होटल दी हैवन में मंगलवार को पुलिस की दबिश के दौरान एक युवती पहली मंजिल से नीचे गिर गई। वह अर्द्धनग्न अवस्था में कमरे से भाग रही थी। पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी। युवती को अस्पताल भेजा गया, जबकि होटल संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
सुबह सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि होटल दी हैवन में गलत काम हो रहा है। पुलिस पहुंचते ही सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गई। शाहगंज निवासी युवती अपने दोस्त के साथ कमरे में थी। पुलिस के डर से वह बाथरूम में छिप गई। बाहर निकलने के प्रयास में उसने प्लाई लगी जगह पर कदम रखा, जो उसके वजन से टूट गई। युवती सीधे नीचे जा गिरी। स्थानीय महिला ने उसे कपड़े पहनाए। युवती के परिजन और साथी युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ने चार घंटे के लिए कमरा लिया था। कोई तहरीर नहीं मिली, युवती की पहचान गोपनीय रखी गई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक को जांच सौंपी।
सिकंदरा में दो दर्जन से अधिक होटल हैं, जहां घंटों के हिसाब से कमरे मिलते थे। पहले पुलिस सेटिंग से होटल चल रहे थे, लेकिन तीन माह से सख्ती बढ़ी है। लोकल आईडी पर कमरा देने की मनाही है। पर्यटक कम, प्रेमी युगल ज्यादा आते थे। कुछ होटल चोरी-छिपे कमरे देते हैं। सख्ती से आसपास थाना क्षेत्रों में भीड़ बढ़ी है। पुलिस समय-समय पर छापे मारती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)