आजमगढ़ : जमीन बैनामा के नाम पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Youth India Times
By -
0



दिखाई फर्जी जमीन, बैनामा करने में की आनाकानी, चेक बाउंस होने पर दी धमकी
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग निवासी अनिल कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि नागेन्द्र कुमार सिंह, राम बचन, अजमल खान और दिनेश सिंह राठौर ने मिलकर उन्हें 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया। अनिल ने बताया कि विपक्षियों ने लखनऊ में 3000 वर्गफीट के प्लॉट का सौदा 60 लाख रुपये में तय किया। भुगतान के बाद विपक्षियों ने न तो जमीन का बैनामा किया और न ही पैसा वापस किया। अनिल ने 7 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर, 18.60 लाख रुपये जॉइंट खाते में और 34.40 लाख रुपये नकद दिए, लेकिन विपक्षी टालमटोल करते रहे।
जब अनिल ने अपना पैसा वापस मांगा, तो विपक्षी नागेन्द्र सिंह ने 37.20 लाख रुपये के दो चेक और 22.80 लाख रुपये के तीन चेक दिए, जो सभी अपर्याप्त धनराशि के कारण बाउंस हो गए। इस मामले में धारा-138 एनआई एक्ट के तहत मुकदमा जेएम कोर्ट नंबर-22 में विचाराधीन है, जिसमें अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। अनिल ने बताया कि 25 अगस्त को नागेन्द्र सिंह ने उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अनिल ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई और 60 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)