आजमगढ़ : सर्पदंश से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0

 




समय पर इलाज के बावजूद नहीं बची जान, गंजोर गांव में हुई दुखद घटना
आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव में शुक्रवार रात एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। जयप्रकाश यादव के इकलौते 22 वर्षीय पुत्र आदित्य यादव की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार, आदित्य शुक्रवार रात करीब 8 बजे गांव के पश्चिमी सिवान में बने मकान के बरामदे में सोने की तैयारी कर रहे थे। मच्छरदानी उठाते समय वहां पहले से मौजूद सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें मेंहनगर कस्बे के गुप्ता होमियोहाल ले जाकर इलाज करवाया, जहां डॉक्टर ने दवा दी और आदित्य ने खुद को ठीक होने की बात कही। हालांकि, शनिवार तड़के 4 बजे आदित्य ने पेट दर्द की शिकायत की, और परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहनगर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मेंहनगर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)