आजमगढ़ में दीपावली पूजा को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने

Youth India Times
By -
0



मौके पर पहुंची पुलिस ने किया समझाने का प्रयास, नहीं बनी बात, 11 गिरफ्तार
आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव में दीपावली पर्व के अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष मूर्ति स्थापना को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं था।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शांति भंग और संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रथम पक्ष से महेंद्र सोनकर, सुरेश सोनकर, संदीप सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपक सोनकर, शक्ति सोनकर, मनोज सोनकर और द्वितीय पक्ष से राजकुमार, फुन्नन लाल, जयप्रकाश और मजेलाल शामिल हैं। सभी आरोपी शेरवा पूरवा गांव के निवासी हैं। थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी ली गई, लेकिन किसी के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सभी को नियमानुसार थाने में रखा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)