किसानों की समस्याएं हमारी प्राथमिकता, किसान की मौत होना एक बड़ी क्षति-शाह आलम
आजमगढ़। जहानागंज ब्लॉक अंतर्गत कारीसाथ गांव में एक दुखद घटना के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की। विगत दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान घनश्याम यादव ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद गुड्डू जमाली ने उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
घटना की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो कारीसाथ गांव के निवासी घनश्याम यादव एक छोटे किसान थे, जो पिछले कुछ वर्षों से फसल की खराबी, कर्ज के बोझ और परिवार की जिम्मेदारियों के कारण गहरे आर्थिक संकट में फंस गए थे। मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या का कदम उठाया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया और परिवार को अकेला छोड़ गया, जिसमें उनकी विधवा पत्नी प्रमिला यादव और बच्चे शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस घटना की सूचना मिलने के बाद एमएलसी गुड्डू जमाली कारीसाथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने प्रमिला यादव को चेक के माध्यम से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। गुड्डू जमाली ने कहा, "किसानों की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। घनश्याम यादव जैसे मेहनती किसान की मौत एक बड़ी क्षति है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और आगे भी हर संभव मदद करेंगे। सरकार को किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।" इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शोभनाथ यादव, चन्द्रशेखर यादव उर्फ गुल्लू, ग्राम प्रधान प्रेम कुमार और श्रीकृष्ण राम शास्त्री समेत कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।


