आजमगढ़। छठ पर्व के पहले दिन, जब पूरा देश उत्साह और भक्ति के साथ इस त्योहार की तैयारी में जुटा था, आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र में एक दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी 16 वर्षीय शुभम सिंह, पुत्र संजय सिंह, की सरैया स्थित पोखरी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुभम के परिजन बाबा पौहारी जी के स्थल पर छठ पूजा के लिए कढ़ाई चढ़ाने गए थे। सुबह करीब 10 बजे, जब परिवार पूजा की तैयारियों में व्यस्त था, शुभम पोखरी में नहाने गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शुभम को पोखरी से निकालकर रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुभम दो भाइयों में सबसे बड़ा था और कक्षा 10वीं का छात्र था। उसकी मां संगीता देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे ने छठ पूजा की खुशियों के बीच एक परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया।




