आजमगढ़ में 29 अक्टूबर को श्री कृष्ण गौशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा गोपाष्टमी पर्व

Youth India Times
By -
0

 




हवन, गौ पूजन और तुलादान की विशेष व्यवस्था, स्थापित की जाएगी श्री कृष्ण की प्रतिमा
आजमगढ़। श्री कृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर, आजमगढ़ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व 29 अक्टूबर, बुधवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 7 बजे से हवन का आयोजन होगा, जिसके बाद गौ माता की पूजा, आरती और परिक्रमा की जाएगी। गौ भक्तों के लिए तुलादान की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम के दौरान गौशाला प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आयोजन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। सभी गौ भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। श्री अग्रवाल ने नगर के सभी गौ भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गौ माता की सेवा, पूजन और हवन में भाग लेकर पुण्य अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)