आजमगढ़ : अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को दबोचा

Youth India Times
By -
0




5 चोरी की मोटरसाइकिलें और हथियार बरामद, अपराधियों ने कबूला- संगठित गिरोह बनाकर करते थे चोरी
आजमगढ़। जनपद की फूलपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और 360 रुपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तारी जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास झाड़ियों में की गई, जहां अपराधी चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी (24), प्रिंस तिवारी (20), अफसर अहमद (37), और मोहम्मद कामरान (23) शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। चोरी से पहले रेकी कर मोटरसाइकिलें चुराते, उनके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिटाकर पेंट कर पहचान बदलते, और फिर उन्हें बेच देते। इस कमाई को आपस में बांटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने एक अन्य साथी, आदर्श तिवारी (वाराणसी), का भी नाम लिया, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 303/2025, धारा 303(2) /317(2)/ 318(4)/ 336(3)/ 338/ 340(2) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम के तहत दो अन्य मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, उपनिरीक्षक अजीज खान, और अन्य कांस्टेबल शामिल थे। पुलिस अब फरार अभियुक्त आदर्श तिवारी की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)