प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र में एडीए कॉलोनी बी ब्लॉक के एक आलीशान मकान में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पर शनिवार रात स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में लिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रैकेट को एक सफेदपोश संचालित कर रहा है, और कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्ले वालों ने बताया कि मकान में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं, जहां आए दिन युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। शनिवार रात कुछ स्थानीय युवकों ने ग्राहक बनकर मकान में प्रवेश किया और रैकेट की पुष्टि होने पर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। नैनी थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि सेक्स रैकेट की शिकायत पर छापेमारी की गई और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
मोहल्ले वालों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां इलाके की बदनामी का कारण बन रही हैं और शरीफ लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग की है कि मामले की गहन जांच हो और रैकेट के मुख्य संचालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।





