प्रेमी ने चलती कार से प्रेमिका को फेंका

Youth India Times
By -
0

 





नाै महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, सड़क पर पड़ी मिली युवती
आगरा। फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चलती कार से सड़क पर फेंक दिया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, औरैया जिले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से थाना डौकी क्षेत्र के टंकी चौराहा निवासी लवकुश वर्मा के साथ रिलेशनशिप में थी। पिछले 7 साल से लवकुश उसके साथ आगरा के रामबाग स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास पत्नी की तरह रह रहा था। युवती ने बताया कि लवकुश भगवान टॉकीज पर एक स्पा सेंटर चलाता है।
युवती के मुताबिक, लवकुश ने उसे फोन कर अपने घर ले जाने का वादा किया और कार में बिठाकर ले गया। लेकिन आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर थाना डौकी क्षेत्र के पूठाझील के पास लवकुश ने जान से मारने की नीयत से उसे चलती कार से धक्का दे दिया। सड़क पर गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल पहुंचाया।
युवती ने बताया कि 9 माह पहले उसने लवकुश के साथ कोर्ट मैरिज की थी। साथ ही, दो दिन पहले भी वह लवकुश के घर गई थी और वहां रहने की बात कर रही थी। घटना के बाद पुलिस ने लवकुश को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि लवकुश युवती को अपने साथ रखने को तैयार है।
थानाध्यक्ष डौकी ने बताया कि चलती कार से युवती को फेंकने की घटना में वह घायल हुई है। आरोपी और उसकी कार को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)