नाबालिग बहन ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला

Youth India Times
By -
0

 





प्रेमी से मिलने से रोका तो सोते समय गले पर किए तीन वार
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में प्रेमी से मिलने से रोकने पर शुक्रवार रात नाबालिग बहन ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। उसने सोते समय भाई पर एक के बाद एक गले में तीन वार किए। घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आरोपी बहन को गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव निवासी हिमांशू (20) के माता-पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है। वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ करीब 12 साल से नानी लक्षमीना के घर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में रहता था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग अलग-अलग चारपाई पर सो गए। रात करीब 3.00 बजे नानी की नींद खुली तो देखा कि हिमांशु के शरीर पर खून लगा था। आवाज देने पर वह कुछ बोल नहीं रहा था। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए। पड़ोसी ने डॉयल-112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हरचंदपुर थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने दोनों बहनों और नानी से बात करके जानकारी लेनी शुरू की। थाना प्रभारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान 16 वर्षीय बहन पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी भाई को हो गई थी। भाई प्रेमी से मिलने के लिए रोक रहा था। बात न मानने पर उसे पीटता था। इसलिए, सोते समय भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। नानी की तहरीर पर आरोपी किशोरी पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
हिमांशु के पास दूसरी चारपाई पर नानी और छोटी बहन सो रही थी। बड़ी बहन एक के बाद एक कुल्हाड़ी से तीन वार करके भाई की हत्या कर दी। इसकी भनक नानी और छोटी बहन को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक, फरार्टा पंखा चल रहा था। पंखे की आवाज से घटना की जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी। कुल्हाड़ी से तीन वार करने से उसका गला कट गया। इससे युवक की आवाज तक ना निकली। घटना से खून का रिश्ता तार-तार हो गया। नानी और 12 वर्षीय सबसे छोटी बहन के आंसू नहीं थम रहे हैं। नानी के मुताबिक, उनका नाती घर पर ही रहता था। युवक की हत्या करीब रात करीब 1.30 बजे की गई। घटना के डेढ़ घंटे बाद 3.00 बजे आरोपी बहन ने आवाज लगाई कि नानी उठो, भैया को किसी ने मार दिया। आवाज सुनते ही नानी व उसकी छोटी बहन की नींद खुली। उन्होंने पड़ोसी के घर जाकर घटना की जानकारी दी। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस डेढ़ घंटे की अवधि में आरोपी बहन ने खुद को बचाने की भरसक कोशिश की। लेकिन, पुलिस की सख्ती के आगे वह ज्यादा देर राज को दबा नहीं पाई। सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में छोटी बहन ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या की है। पूछताछ में बहन ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। अब तक की जांच में घटना में प्रेमी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)