आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का उत्साहपूर्ण हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0

 





महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में अपनाने से व्यक्तित्व का होता है विकास : रमाकांत वर्मा, प्रबंधक
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, अतलस पोखरा के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया, जिसमें उनकी उत्सुकता और जोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षक और छात्रों ने मिलकर शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में अपनाने से व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व को गहराई से समझाया। वहीं, प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षा वह शक्ति है, जो हमें जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकती है। हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षाविद् से प्रेरणा लेनी चाहिए।" उनके शब्दों ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से समां बांधा। शिक्षक राजेश तिवारी ने गुरु की महिमा को अपनी वाणी के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा 12 के शिक्षक जमाल कैत्तर ने गीत के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया, जबकि इंद्रजीत सर ने गजल के जरिए शिक्षक-छात्र संबंध और पठन-पाठन की प्रक्रिया को रुचिकर ढंग से प्रस्तुत किया। अंत में, प्रीति श्रीवास्तव ने शिक्षक की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि छात्रों में शिक्षा के प्रति नया उत्साह भी जगाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)